Quantcast
Channel: मेरी शेखावाटी
Viewing all articles
Browse latest Browse all 83

बिजली बचाने और अपने बिल को कम करने के लिए टिप्स पार्ट -3 Save The Electricity and Cut off Bill (Tips & Tricks)

$
0
0
1. पानी का पंप अच्छी रेटिंग का होना चाहिए ।
2. पानी की लाइनों में सही आकार की पीवीसी पाईप का उपयोग करे| उसमे कम से कम घुमाव और मोड़ हो | नल व अन्य जोड़ो में पानी का रिसाव ना हो |
3. ओवर हेड टैंक में पानी भरने वाले पम्प को वाटरलेवल स्वीच द्वारा नियंत्रित करे |


(I) हीटर
1. जंहा तक सम्भव हो सोलर वाटर हीटर का उपयोग करे |
2. नल और पाईप के जोड़ों में पानी के रिसाव से हीटर की क्षमता प्रभावित होती है इसे रोके |
3. हमेशा गर्म पानी के पाइप के साथ इन्सुलेसन का प्रयोग करे ताकि पानी जल्दी ठंडा नहीं हो

(J) कंप्यूटर:
1. अपने घर कार्यालय के उपकरण जब उपयोग में नहीं आ रहे हो तब बंद कर देवे | एक कंप्यूटर अगर 24 घंटे चलता है तो उसकी बिजली की खपत कुशल रेफ्रिजरेटर की तुलना में ज्यादा होती है |
2. अगर थोड़े समय के लिए भी आपको काम नहीं करना है तो मोनिटर को बंद कर सकते है और सीपीयू को चालु रख सकते है इससे भी आधी बचत हो जायगी |
3. कंप्यूटरमॉनिटरऔर कोपीयर आदि मशीने जब उपयोग में नहीं आ रही हो तब स्लीप मोड में रखे इससे 40% तक ऊर्जा की कटौती संभव है  
4. स्क्रीन सेवर्स कंप्यूटर स्क्रीन को सुरक्षित रखता है ना कि ऊर्जा की बचत करता है।

(K) कृषि
1. स्क्सन/डिलीवरी पाईप G I  पाईप की जगह पीवीसी पाइप ज्यादा सही रहती है |
2. घटिया फुट वाल्व की जगह आईएसआई मार्क फुट वाल्व काम में लेवे |
3. घटिया पंप सेट की जगह ऊर्जा कुशल पंप सेट बदलें।
4. सही आकार के पंप सेट का प्रयोग और सही असेसरीज काम में लेवे |
6. कम वोल्टेज में पंप काम में नही लेवे
7 सक्षम बिजली मेकेनिक द्वारा पंप लगवाये पंप सेट की मरम्मत और तारों का कनेक्शन योग्य मैकेनिक से ही करवाए  
8. जब आप पंप चलाते है तो पानी की उपलब्धता का ध्यान जरूर रखे |
9.जंहा तक हो सके मोटर की रिवाएंडिंग से बचे | 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 83

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>